आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट: 8 की मौत, 7 गंभीर घायल

बेंगलुरु। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 8 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे।

फायर ऑफिसर डी निरंजन रेड्डी ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे धमाके की सूचना मिली। तीन दमकल गाड़ियां और लगभग 50 फायर फाइटर्स तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इंसानी गलती से फैक्ट्री में आग लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में विस्फोट का रूप ले लिया।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्री से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। पूर्व मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रभावित परिवारों की मदद करें और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं।

पूर्व में भी हो चुके हादसे

1 अप्रैल को गुजरात के डीसा में भी एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 21 मजदूरों की जान चली गई थी। जांच में पता चला कि फैक्ट्री मालिक के पास केवल बिक्री का लाइसेंस था, निर्माण की अनुमति नहीं थी।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *