कीव। यूक्रेन के सूमी शहर पर हुए रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। यह हमला रविवार को हुआ और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने घटना का वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया, जिसमें सड़क पर बिखरे शव और घायल लोगों को बचाने की कोशिश करते स्थानीय नागरिक दिख रहे हैं।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब 3 दिन पहले ही अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूस पहुंचे थे। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीजफायर को लेकर बातचीत की थी। विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला वार्ता की प्रगति को नुकसान पहुंचा सकता है। इस हमले को लेकर रूस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हालांकि रूसी मीडिया ने हमले की खबर को “यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक” बताया है। यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि सूमी पर हमला “इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल” से किया गया। धमाका इतना भीषण था कि आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं और दर्जनों लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।