सोनम को लेकर शिलॉन्ग पहुंची मेघालय पुलिस, साथियों के पहुंचने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा

Meghalaya police reached Shillong with Sonam, she will be produced in court after her companions arrive

दिल्ली। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या की आरोपी सोनम (24) को मेघालय पुलिस शिलॉन्ग ले आई है। सोनम को मंगलवार रात गुवाहाटी एयरपोर्ट से लाकर शिलॉन्ग के सदर थाने में रखा गया है, जहां सीआरपीएफ के जवानों की कड़ी सुरक्षा तैनात है। थाना परिसर में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। देर रात 1:30 बजे सोनम का मेडिकल चेकअप गणेश अस्पताल में कराया गया, जो लगभग 2:45 बजे तक चला।

अब पुलिस सोनम के चार अन्य साथियों के शिलॉन्ग पहुंचने का इंतजार कर रही है। ये चारों आरोपी इंदौर से पुलिस की टीम के साथ रवाना हुए थे और उनके पहुंचते ही सभी आरोपियों को बुधवार सुबह करीब 11 बजे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पुलिस रिमांड की मांग करेगी, जिसके बाद पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी। संभावना है कि पुलिस आरोपियों का आमना-सामना कराएगी और हत्या की साजिश का सीन रिक्रिएशन भी किया जा सकता है।

इससे पहले मंगलवार को इंदौर एयरपोर्ट पर आरोपियों को लाया गया था। वहां मौजूद एक स्थानीय युवक सुशील लकवानी ने गुस्से में एक आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि इंदौर के एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या की गई है। उसके अनुसार, महिला ने पूरी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया और ऐसे दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पूरे मामले पर मेघालय और मध्यप्रदेश पुलिस की नजर है, और जांच तेज कर दी गई है। अब कोर्ट के निर्देशों के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *