आफत लेकर आया मानसून, पढ़ें मौसम का हाल

दिल्ली।  भारत में उत्तरांखड से लेकर महाराष्ट्र तक में आफत की बारिश हो रही है। कई राज्यों में नदियों के उफान पर आने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड व बादल फटने की घटनाओं ने लोगों को सहमा दिया है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, असम और मेघालय में 7 अगस्त को तेज बारिश होगी। इन राज्यों में 115.6 से लेकर 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

दिल्ली के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। रुक-रुककर हो बारिश के कारण जलभराव की समस्या खत्म नहीं हो रही है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 6 से 8 अगस्त तेज बारिश होगी। ऐसे में लोगों को चेतावनी दी है कि घर से जरूरी काम पड़ने पर ही निकलें।

Weather Alert
Weather Alert
मध्य प्रदेश में होंगे सूर्य के दर्शन

एमपी में तेज बारिश के चलते कई दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए थे। अब मानसून के कमजोर पड़ने से सूर्य के निकलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि मानसून के कमजोर होने के बाद भी बारिश होती रहेगी।

राजस्थान बारिश में बना समुंद्र

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन ने बारिश की स्थिति को देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 16 अगस्त तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *