रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे दिन आज सूबे के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वाणिज्य उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन विधायकों के सवाल का जवाब देंगे। सवाल जवाब की कड़ी में लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग, नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए है। सवाल पूछने वालों में धरमलाल कौशिक, कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गोमती साय, अजय चंद्राकर लता उसेंडी जैसे दिग्गज नेता आज सदन में सवाल उठाएंगे।
वही सदन में आज दो ध्यानाकर्षण की भी सूचना मिली है। जिसमें भाजपा विधायक राजेश मूणत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिना निविदा और कार्यादेश के टी-शर्ट और टोपी की खरीदी किये जाने की ओर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। वहीं अनिला भेंडिया, संगीता सिन्हा, सावित्री मनोज मण्डावी, प्रदेश की आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट वितरण का सुचारू रूप से संचालन नहीं किये जाने की ओर महिला एवं बाल विकास मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी। इन मुद्दों में सदन में हंगामे के आसार है।