दिल्ली। पत्नी का अंजान लोगों से दोस्ती करना उबर ड्राइवर को इस कदर नागवार गुजरा, कि उसने पत्नी की गला दबा कर हत्या (MURDER) कर दी। मर्डर का खुलासा ना हो, इसलिए आरोपी पति ने अपनी पत्नी का शव घर के बिस्तर के अंदर छिपा दिया और फरार हो गया। बदबू आने के बाद पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर घर की जांच की तो हत्या होने का खुलासा हुआ, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उबर ड्राइवर का नाम धनराज बताया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी (MURDER) के अनुसार जनकपुरी में उबर ड्राइवर धनराज अपनी पत्नी दीपा चौहान के साथ रहता था। आरोपी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए पत्नी भी काम करती थी। आरोपी ड्रायवर अपनी पत्नी पर शक करता था और इस बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। 29 दिसंबर की रात को विवाद के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका शव बिस्तर में बंद करके घर से फरार हो गया।
यू-टयूब से सीखा शव ठिकाने लगाना
धनराज के मूवमेंट्स (MURDER) का पता लगाने के बाद पुलिस ने उसे आगरा, जयपुर और अमृतसर होते हुए ढूंढा और अमृतसर से लौटते वक्त द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध को कबूल किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब का आदी था और उसकी आय बहुत कम थी, जबकि उसकी पत्नी परिवार के सारे खर्चे उठा रही थी। मामले की और जांच जारी है।