नक्सलियों को जड़ से खत्म करने, तीन राज्यों की फोर्स एक साथ कर रही बॉर्डर में गश्त

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को जबरदस्त मुठभेड़ हुई। कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों के शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही 315 बोर की राइफल, अन्य हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में नक्सली छिपे हुए हैं। इस इनपुट के बाद नारायणपुर से DRG और कोंडागांव से STF की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुई। बुधवार रात जब जवान नक्सलियों के संभावित ठिकाने पर पहुंचे, तो जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। गुरुवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, इस दौरान भी गोलीबारी की खबरें हैं। इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बरकरार है। इससे पहले 20 जून को कांकेर जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले एक मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। यह मुठभेड़ छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के आमाटोला इलाके में हुई थी। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने बीते साल रायपुर में हुई बैठक में 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य रखा था। साय सरकार बनने के बाद अब तक 350 से अधिक नक्सली ढेर किए जा चुके हैं, जो नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलियों का खात्मा हो इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश पर ज्वाइंट अभियान इन राज्यों की फोर्स चला रही है। छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों के खिलाफ एक्शन तेज हुआ है।

छत्तीसगढ़ पुलिस को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश बॉर्डर में भी वहां की फोर्स का सहारा मिल रहा है। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हो, इसलिए तीनों राज्यों की टीम (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़) की पुलिस मुरकुडडोह बेस कैंप में पेट्रोलिंग कर रही है। नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में मुरकुडडोह बेस कैंप का अहम स्थान है। यहां महाराष्ट्र की C-16, मध्य प्रदेश की हाफ फोर्स और छत्तीसगढ़ की डीआरजी फोर्स पेट्रोलिंग करती है। बॉर्डर सहित नक्सल प्रभावित इलाको में फोर्स का एक्शन जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *