नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

नारायणपुर। बस्तर में लगातार हो रहे एनकाउंटर से बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों की हत्या में उतारू है। नारायणपुर के गायता गांव में बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिर होने का आरोप लगाया और सबके सामने वारदात को अंजाम दी। घटना से इलाके में दहशत है।

मिली जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के थुलथूली पंचायत के गायता गांव में नक्सलियों ने चैतूराम मंडावी की हत्या कर दी। सात जून को हुए एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। इससे बौखलाए नक्सलियों ने चैतूराम मंडावी पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी।

एनकाउंटर में पांच वर्दीधारी नक्सली मारे गए

आपको बता दे कि, अबूझमाड़ के घमंडी के जंगल में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में अभी तक पांच वर्दीधारी नक्सलियों के मारे जाने की खबर निकलकर सामने आई है। इस अभियान में लगभग 1500 जवान शामिल हैं। पिछले तीन दिनों से नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *