अवैध रेत खनन पर लापरवाही भारी पड़ी, खनिज अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर निलंबित

Irregularities in teacher rationalization: Block education officer of Doundi Jaisingh Bhardwaj suspended

रायपुर। जिला राजनांदगांव में अवैध रेत खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण में लापरवाही बरतने के चलते खनिज साधन विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए खनि अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आरोप है कि प्रवीण चन्द्राकर ने अवैध रेत खनन को रोकने के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं की और न ही इस संबंध में दर्ज मामलों में उचित कदम उठाए। इसके चलते क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन बेरोक-टोक जारी रहा, जिससे शासन को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ पर्यावरणीय क्षति भी हुई। खनिज साधन विभाग के आदेश अनुसार निलंबन अवधि के दौरान प्रवीण चन्द्राकर का मुख्यालय संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, रायपुर नियत किया गया है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और उससे जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़े आदेश की कॉपी

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *