सियोल। उत्तर कोरिया के पास भी अब Hypersonic Missile है। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने एक नई इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जो हाइपरसोनिक वारहेड से लैस है। इस परीक्षण को किम जोंग-उन की निगरानी में किया गया।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, यह Hypersonic Missile मिसाइल 1,500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ध्वनि की गति से 12 गुना तेज़ गति से यात्रा की। स्थानीय मीडिया के अनुसार किम जोंग-उन ने कहा, “इस मिसाइल प्रणाली का विकास उत्तर कोरिया की परमाणु निरोध शक्ति को बढ़ाने के लिए किया गया है। मिसाइल परीक्षण के दौरान हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल ने पहले शिखर तक 99.8 किलोमीटर की ऊचाई हासिल की और फिर 42.5 किलोमीटर की ऊचाई पर दूसरा शिखर छुआ। इसके बाद इसने 1,500 किलोमीटर की दूरी तय की और समुद्र में अपने लक्षित क्षेत्र पर प्रहार किया।