छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर कपडा कारोबारी से नकली इनकम टैक्स बनकर शातिरों ने ढाई लाख रुपए और पांच लैपटॉप लूट लिया। आरोपियों के जाने के बाद कंपनी के ऑनर को उन पर शक हुआ, तो कोतवाली थाना जाकर उसने शिकायत कर दी।
कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरे मामले का खुलासा जल्द होगा। कोरबा जिले की कोतवाली पुलिस के अनुसार सिटी सेंटर मॉल में फ्लोर मैक्स नाम की कंपनी के मालिक अखिलेश सिंह ने आरोपियों की शिकायत की थी।
कंपनी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और जंगल में आरोपियों की घेराबंदी करके उन्हें पकड़ा। आरोपियों के पास से नकली आईडी पुलिसकर्मियों को मिली है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में से तीन आरोपी कोरबा के और एक आरोपी दूसरे राज्य का है। पूरे मामले में एक आरोपी फरार है, जिसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।