छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। मामले में आरोप लगने के बाद विभागीय अधिकारी जांच करने की बात कह रहे है।
आपको बता दे, कि महासमुंद जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। महिला बाल विकास विभाग ने आये आवेदनों को ग्राम अनुसार छटनी कर पंचायत में चश्पा करना था। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत कर अपने चहेते को फर्जी नियुक्ती दे दी।
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाॅक के ग्राम दारगांव की रहने वाली दुलारी साहू ने बताया है कि अफसरों ने मुझ से दबाव पूर्वक आंगनबाड़ी केन्द्र 3 से आवेदन वापस लेने को कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 में 1 ही आवेदन बचा था दुलारी साहू का, लेकिन महिला बाल विकास विभाग ने अपने चहेते को नियुक्ती देने के लिय पंचायत में फिर से वेदिका निषाद नामक महिला का आवेदन को चस्पा कर नियुक्ती कर दी। चूंकि आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 में सिर्फ 1 आवेदन दुलारी साहू का ही आया था। लेकिन उसकी भी नियुक्त नही किया गया। मामले में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात बोली है।