जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के छोटे गुड़रा प्राथमिक विद्यालय में अचानक छत गिर गई। इस हादसे में 5 बच्चे घायल बताया आज रहे है। हादसे के बाद तत्त्काल घायल बच्चों को तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज़ के लिए भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह सभी बच्चे दूसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले हैं।
शिक्षक की कमी के चलते एक ही कमरे में इनकी क्लास लगाई जाती थी। इस बीच तेज बारिश के बाद छत का हिस्सा टूट कर नीचे गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से पांच बच्चों को चोटें आई है। इस हादसे के बाद सभी बच्चो को अस्पताल ले जाया गया। इधर जैसे ही इस हादसे की ख़बर बच्चों के अभिभावकों को तक पहुंची सभी अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चे ठीक है, किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। फिलहाल इनका इलाज तोकापाल में ही जारी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घायल बच्चों को देखने चित्रकूट के विधायक विनायक गोयल और बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा कर बच्चों के बेहतर इलाज़ के लिए निर्देश दिए। वहीं स्कूल में हुए इस हादसे की जांच के लिए भी मौके पर ही आदेश दिए है।
One Comment on “सरकारी स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, 5 बच्चे घायल”