छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बोरियाखुर्द निवासी रेलवे के जूनियर इंजीनियर से 6.66 लाख की ठगी हो गई। आईपीओ में निवेश के नाम पर ठगों ने उससे रुपए ऐंठ लिए। ठगी से पहले उन्हें व्हाट्सअप ग्रुप में एड किया गया। फिर लुभावने अॉफर दिए गए। झांसे में आकर उन्होंने पैसे लगाना शुरू कर दिया।
जब पैसे वापस नहीं मिले तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में मुजगहन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिद्धी विनायक कालोनी बोरियाखुर्द में रहने वाले भुनेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि उससे ऑनलाइन ट्रेडिंग व आईपीओ में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई। 1 जुलाई को उसे एक व्हाट्सअप ग्रुप चंद्रा टॉप स्टॉक स्ट्रेटजी में जोड़ा गया। ग्रुप में 120 मेंबर्स थे। जहां सब अपने-अपने प्रॉफिट भेजते थे। एक दिन एडमिन ने एक डी मेट अकाउंट एप का लिंक दिया, उसे डाउनलोड करवाया। इसके बाद बार-बार खाते में रकम जमा करवाई।