रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर और कांकेर में बादल छाए हुए हैं, सुबह से रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं। अगले दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। आज 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट है। रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद और बीजापुर में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक तीन अलग-अलग स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहे हैं। इसी के असर से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। पिछले एक हफ्ते से मानसून के कमजोर होने के बावजूद अब तक औसत से ज्यादा बारिश हुई है। 1 जून से 28 अगस्त तक प्रदेश में 942.2 मिलीमीटर पानी बरस चुका है, जो औसत से 5 फीसदी ज्यादा है।
बलरामपुर में नदी उफान पर
बलरामपुर में दो दिन पहले हुई बारिश से अभी भी नदी-नाले उफान पर है। रामानुजगंज स्थित कन्हर नदी पर एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। ये नदी छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहती है।
सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.3 डिग्री डोंगरगढ़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया । बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, अंबिकापुर में 29.7 डिग्री, जगदलपुर में 31. 7 डिग्री और राजनांदगांव में 33.5 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।