छत्तीसगढ़ में 8 IAS अफसरों का फेरबदल, सरकार ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में 8 सीनियर IAS अफसरों का फेरबदल किया गया है। इसमें से कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव रहे केडी कुंजाम को राजस्व एवं आपदा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, ​​​​​​​केडी कुंजाम को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग के संचालक मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

  • अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
  • अंब्लगन पी को खाद्य नागरिक आवृत्ति एवं उपयोगिता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
  • जितेंद्र कुमार शुक्ला को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार।
  • विनीत नंदनवार को संयुक्त सचिव जन शिकायत एवं निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
  • डॉक्टर फरिहा आलम को श्रम विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार।​​​​​​​
  • टोपेश्वर वर्मा को राजस्व मंडल बिलासपुर के सदस्य बनाए गए हैं।
  • रमेश कुमार शर्मा को मार्कफेड के प्रबंध संचालक के तौर पर नियुक्त किया गया है।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *