छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाले के पास बच्चों को गोलियों को जखीरा मिला है। तेलीबांधा इलाके के छोकरा नाले के पास बच्चों को AK-47 समेत कई अन्य बंदूक की 84 जिंदा कारतूस मिली है।
गोलियों की भरमार के मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बच्चों के पास से सभी गोलियों को जब्त कर लिया गया है। गोलियों का जखीरा तेलीबांधा थानाक्षेत्र के छोकरा नाला में मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोकरा नाले के पास मछली पकड़ने गए बच्चों को गोलियों को जखीरा मिला। इनमें AK-47 समेत अन्य बंदूक की 84 जिंदा कारतूस मिली है। पुलिस ने बच्चों से गोलियों का भरमार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।