जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 4.9 रही

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, ये भूकंप सुबह करीब 6.45 बजे आया। तेज झटकों से लोगों की नींद खुल गई। लोग घर से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर आ गए। फिलहाल भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप के झटके बारामूला, पुंछ और श्रीनगर के आसपास महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 दर्ज की गई।

कब आता है भूकंप

धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जब भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं और एक दूसरे से रगड़ खाती हैं। फ्रिक्शन के कारण धरती डोलने लगती है। कई बार धरती फट भी जाती है। वहीं कई बार हफ्तों तो कई बार कई महीनों तक ये ऊर्जा रह-रहकर बाहर निकलती है और भूकंप आते रहते हैं। इन्हें आफ्टरशॉक भी कहते हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *