जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में सोमवार (5 अगस्त) की रविवार देर रात LOC पर संदिग्धों के दो ग्रुप देखे गए हैं। घुसपैठ को नाकाम करने के लिए सेना ने इन पर गोलीबारी की है। अधिकारियों ने बताया कि अखनूर के बट्टल सेक्टर में रात करीब डेढ़ बजे गोलीबारी की। वहीं राजौरी के सुंदरबनी-नौशेरा में रात साढ़े 12 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी गई। सेना इन इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर ड्रोन से निगरानी रख रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को आज पांच साल हो गए हैं। इसके चलते आज (5 अगस्त) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति और गाड़ी पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं सुरक्षा कारणों की वजह से अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य का स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। वहीं बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई जो 19 अगस्त तक चलेगी।