रायपुर। रायपुर में एक बड़े टैक्स चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। स्टेट GST विभाग ने लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल (32) को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा के अनुसार, कारोबारी ने 2023-24, 2024-25 और 2025-26 के बीच 262 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री फर्जी फर्मों के जरिये दिखाई। इस गड़बड़ी के जरिए अमन अग्रवाल ने 26 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया और छत्तीसगढ़ की दूसरी फर्जी फर्मों को माल बेचा दिखाया।
अमन अग्रवाल का मुख्य व्यवसाय आयरन स्क्रैप और लोहे का व्यापार है। वह अगस्त्य इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज नामक फर्मों का मालिक है। जांच में सामने आया कि उसने 10 फर्जी फर्मों के जरिए लेनदेन दर्शाया और जीएसटी की चोरी की। GST अधिनियम की धारा 69 और 132 बी के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
स्टेट GST विभाग ने बताया कि यह एक संगठित टैक्स चोरी का मामला है, जिसमें जानबूझकर बोगस फर्मों का इस्तेमाल कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया। यह भी आशंका है कि इस घोटाले में और भी लोग या संस्थाएं शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तारी के बाद अमन अग्रवाल को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां मामले की सुनवाई होगी। टैक्स चोरी के इस बड़े मामले से राज्य सरकार को 26 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। जांच अभी जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।