पटना के चितकोहरा स्थित जगजीवन नगर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अजय कुमार ने स्मार्ट बोर्ड पर राष्ट्रगान के बाद पोर्न चला दिया था। क्लास रूम में बच्चियां भी मौजूद थीं। घटना करीब एक महीने पहले की है। अजय कुमार पर चौथी-पांचवीं की छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए हैं। बच्चियों ने बताया कि शिक्षक मोबाइल पर पोर्न दिखाता था। कॉपी चेक करने के दौरान गलत तरीके से छूता था।
यह हरकत पिछले 6 महीने से जारी थी। बच्चियों की शिकायत को प्रिंसिपल ने अनसुना कर दिया। फिर मामला एक एनजीओ के मार्फत हवाई अड्डा थाने पहुंचा। थानेदार ने प्रिंसिपल को आवेदन देकर शिक्षक की शिकायत करने को कहा। लेकिन बच्चियां अड़ गईं तो एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। 29 अगस्त को हवाई अड्डा थाना में केस दर्ज हुआ। हालांकि, शिक्षक अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।
टीचर अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
स्कूल की ये बच्चियां पढ़ने के लिए चितकोहरा में ही एक स्वयं सेवी संस्था में जाती हैं। उन्होंने वहां अपनी महिला टीचर से स्कूल के शिक्षक अजय कुमार की हरकतों के बारे में बताया। एनजीओ ने वकील की मदद से थाने में जाकर बच्चियों का पक्ष रखा। इसके बाद एनजीओं की कर्मी अंशु कुमारी के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया।