मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिले में एक स्वतंत्रता सेनानी का परिवार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से यानी 14 अगस्त को आमरण अनशन पर बैठेगा। उल्लेखनीय है कि, मनेन्द्रगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व. मौजीलाल जैन को शासन द्वारा वर्ष 1974-75 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के सम्मान के रूप में जमीन दी गई थी, लेकिन आज तक उसका लाभ उनके वारिसों को नही मिल पाया है। जिससे अब परिवार के लोग दर दर भटकने को मजबूर है।
ग्राम पंचायत लाई में दी गई है 2.023 हेक्टेयर भूमि
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मौजीलाल जैन की बहू दया जैन ने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एसडीएम मनेन्द्रगढ को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही करने और सम्मिलित खाते की भूमि पर हक दिलवाये जाने की मांग की है। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि, मेरे ससुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मौजीलाल जैन को शासन द्वारा वर्ष 1974-75 में ग्राम पंचायत लाई में 2.023 हेक्टेयर भूमि दी गई थी। जिसे गाँव के दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जब भी मेरे बच्चे वहाँ जाते हैं तो वो लोग मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भगा देते है। ज्ञापन में दया जैन पति स्व. कैलाश चन्द्र जैन ने उल्लेख किया है कि, मेरे ससुर मौजीलाल जैन का वर्ष 1985 में देहावसान हो गया। उसके बाद से उक्त भूमि का कब्जा हमें नहीं मिल पा रहा है।
कोराना काल में हुआ पति का निधन
मेरे पति कैलाश चन्द्र जैन का कोरोना काल के दौरान निधन हो गया। उनके निधन के बाद मेरे दो बेटों के सामने गुजर- बसर की समस्या पैदा हो गई है। दया जैन के दो बेटे हैं जिसमें बड़ा बेटा अमित जैन मानसिक रूप से बीमार है। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि, मेरे स्व. ससुर को शासन द्वारा दी गई भूमि का कब्जा दिलवाने की कृपा करें। ऐसा नहीं होने की स्थिति में मैं अपने बच्चों के साथ 14 अगस्त बुधवार को सुबह 10 बजे से आमरण अनशन पर बैठूंगी।