छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में छुई लेने के लिए खदान गई तीन महिलाए खदान धसने से मिट्टी के ढेर में दब गई। ग्रामीणों की रेस्क्यू के बाद महिलाओं को बाहर निकाला गया, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के गेतरा गांव में शनिवार सुबह सात बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार सलका गांव की फूल कुंवर (22), दिवंदर (29) और परमेश्वरी (25) समेत 18 महिलाएं छुई मिट्टी लेने गेतरा नाला के पास मानी स्थित खदान पहुंची थीं। इनमें फूल कुंवर, दिवंदर और परमेश्वर खदान से मिट्टी निकाल रही थीं और बाकी 18 महिलाएं खदान के दूसरी ओर दातून कर रही थीं तो कुछ मिट्टी लेकर जाने बर्तन धो रही थीं। इसी दौरान तीन महिलाओं के ऊपर खदान से 16 फीट की मिट्टी गिर गई और दम घुटने से फूलकुंवर की मौत हो गई। मिट्टी पास के ही नाले में गिरी, जिससे तेज आवाज आई।
आवाज सुन दूसरी ओर मौजूद महिलाएं चीखने लगी। इनकी आवाज सुन पास ही मौजूद ग्रामीण खदान पहुंचे और फावड़ा से मिट्टी हटाने लगे। इस दौरान मिट्टी में दबीं दिवंदर और परमेश्वर का शरीर उन्हें दिखा। ग्रामीणों ने दोनों को खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे इनकी जान बच गई। फिलहाल, पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।