13 सीटों पर उपचुनाव का परिणाम जारी होगा आज

दिल्ली। मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल , बिहार समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। इन 13 सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इनमें से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थी।

लोकसभा चुनाव के बाद NDA और इंडिया ब्लॉक के बीच ये पहला चुनावी मुकाबला है। पिछले चुनावों में इन 13 सीटों में से बंगाल की 3 सीटें भाजपा ने जीती थी। अन्य 10 में से कांग्रेस ने 2 और अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं। यहां से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर पीछे हैं। हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पिंदर वर्मा फिलहाल आगे चल रहे हैं।

पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे हैं। बिहार के रुपौली में जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल आगे चल रहे हैं। जदयू से राजद में गईं बीमा भारती पीछे चल रही हैं। उत्तराखंड की मंगलूर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं। एमपी के अमरवाड़ा में भाजपा के कमलेश शाह आगे चल रहे हैं। काउंटिंग पूरी होने के बाद देर रात तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *