छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जुआ के फड़ में पुलिस ने रेड मारी है। जुआ खेलते 10 जुआरियों को पकड़ा गया है। इनके पास से 10 हजार से ज्यादा की नगदी बरामद की गई है। मामला जिले के नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के तुरेनार गांव का है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस गांव के जंगल में जुआ की महफिल सजी हुई है। इसी सूचना के बाद नगरनार थाना के जवान रेड की कार्रवाई के लिए निकले थे। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे तो फड़ में मौजूद जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने 10 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इनमें गोपीनाथ नेताम, बलिराम कश्यप, सूरज कश्यप, नारायण कालसा सोनधर कश्यप, मोहन नेताम, प्रकाश कश्यप, बदरू राम बघेल, राजपाल भवानी और बंशी बघेल शामिल हैं। आरोपियों से ताशपत्ती और नकद पुलिस ने बरामद किया है।