CM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वो भी ई-मेल के जरिए। धमकी भरा ई-मेल सीधे तौर पर CMO के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी भरे ई-मेल में चौंकाने वाली बात यह है कि उसमें CMO को बम से उड़ाने की बात लिखने के साथ ही ‘अलकायदा ग्रुप’ लिखा हुआ था।

पुलिस की माने तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर मेल आया कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें। मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था। इसे पढ़ने के बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले की जानकारी पटना पुलिस को दी गई। तब शुरुआती जांच के बाद सचिवालय थाना में 2 अगस्त को इस मामले में FIR दर्ज की गई। जिस ईमेल आईडी से धमकी भरा मैसेज आया है, उसी को पुलिस ने नामजद किया है।

10 जुलाई की शाम आया था ईमेल

CMO के ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज 10 जुलाई को आया था। पुलिस के अनुसार धमकी ईमेल आईडी ‘achw700@gmail.com’ से भेजी गई थी। पुलिस के अनुसार अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये ई-मेल आईडी किसकी है? सच में ये धमकी किसी अलकायदा ग्रुप ने भेजी है? इस तरह के कई सवाल हैं, जिसके जवाब पुलिस अपने जांच के जरिए तलाश रही है।

थानेदार ने अपने बयान पर दर्ज की FIR

इंस्पेक्टर संजीव कुमार सचिवालय के थानेदार हैं। इन्होंने अपने बयान पर FIR दर्ज की है। साथ ही वो खुद ही इस केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) भी हैं। उन्होंने इस मामले की पड़ताल शुरू भी कर दी है।

अपने बयान में उन्होंने लिखा है कि ‘मैं संजीव कुमार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सचिवालय थाना, जिला पटना के पद पर पदस्थापित हूं। आज दिनांक 02.08.24 को समय करीब 05:35 बजे संध्या में सचिवालय थाना में अपना बयान दर्ज करता हूं कि दिनांक – 10.07.24 को कि CMO बिहार पटना के कार्यालय के ई-मेल आईडी पर, ईमेल धारक achw700@gmail.com के द्वारा बम से उड़ाने अलकायदा ग्रुप” लिखा हुआ धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इस प्रकार की धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जाना एक संज्ञेय अपराध है। इस अपराध के लिए ईमेल धारक achw700@gmail.com के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा- 351(2) & (3) एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा-68 (1) के अंतर्गत औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *