रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री विजय शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी और X पर उन्होंने लिखा, मंत्रिमंडल के मेरे साथी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।भोरमदेव बाबा से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
राजनीतिक करियर की शुरुआत
विजय शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कॉलेज में की, जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए। वह एबीवीपी की कवर्धा नगर इकाई के समन्वयक बने और विभिन्न छात्र आंदोलनों में भाग लिया। उन्होंने छात्रों के मुद्दों को उठाने के लिए छात्र संघर्ष मोर्चा नामक एक स्थानीय छात्र संगठन भी बनाया। वह 1996 तक छात्र राजनीति में सक्रिय रहे।
बर्थडे सेलीब्रेशन ना करने की अपील की डिप्टी सीएम ने
बस्तर के बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवान भारत साहू और सतेर सिंह शहीद हो गए। वहीं, 4 जवान घायल हो गए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस दर्दनाक घटना से आहत होकर अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
डिप्टी सीएम शर्मा अपने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी अपील कर जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है। उन्होने कहा कि जब उनके भाई शहीद हुए है। तब उनका मन आहत और व्यथित है। शर्मा ने कहा कि वे लोग उनका जन्मदिन न मनाए और इस कठिन समय में शहीद जवानों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करें। यदि हो सके तो अमर जवान शहीदों की पुण्य स्मृति में एक वृक्ष अवश्य लगाए।