रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमरता गांव जंगल के नाला के पास मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मामले की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद कापू पुलिस ने अज्ञात कंकाल शिनाख्त में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुमरता के जंगल मे कँकाल ग्रामीणों द्वारा देखा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना कापू को इसकी दिया।सुचना पर कापू पुलिस मौके पर पहुंच कर अज्ञात कंकाल कि शिनाख्ती सहित जांच कार्यवाही मे जुट गई है। मानव कँकाल कुमरता के कुण्डी झरिया नाला के पास मिली है कंकाल किसी पुरुष होने कि शंका जताई जा रही है। वहीं इस बीच मौके से मिली कंकाल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के बाद फोरेंसिक टीम को सुपुर्द करेगी। हालांकि इस मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है ।