शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्नी से पानी मांगने पर पति को जान से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल, पानी मांगने पर शुरू हुए विवाद ने पत्नी को इतना हिंसक बना दिया कि उसने पति की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची, तो महिला ने सिर से भेजा निकालकर बाहर निकाल दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
मामला यूपी के शाहजहांपुर के रोजा के हथौड़ा गांव का है। सत्यपाल स्टेडियम में चौकीदार का काम करता था। वह काफी शराब पीता था, इसलिए उसका पत्नी से झगड़ा होता था। गुरुवार को दोपहर तीन बजे काम से लौटा सत्यपाल खाना खाने के लिए बैठा। उसने पत्नी सावित्री से पानी मांगा, तो वह काफी गुस्सा हो गई। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा। घर से बाहर आकर दोनों ने एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया।
इस दौरान सावित्री ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और सत्यपाल के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। उसके सिर से खून निकलने लगा, जिससे वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया। महिला का इसके बाद भी दिल नहीं पसीजा। उसने तब तक सिर पर ईंट से हमला किया, जब तक वह मर नहीं गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ्रपुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो सावित्री काफी गुस्से में थी। वह सत्यपाल के शव के ऊपर बैठी हुई थी। उसने पुलिस को देखकर सत्यपाल के सिर से भेजा निकालकर बाहर फेंक दिया। यह देख पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस बड़ी मुश्किल से उसको काबू में कर थाने लेकर आई।