रायपुर। छत्तीसगढ़ के सात जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही और कोरबा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों तक सरगुजा संभाग में बरसात हो सकती है। एक-दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 1 जून से 14 अगस्त तक प्रदेश में 804.9 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत से 8 प्रतिशत ज्यादा है। 7 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इनमें 2 ऐसे जिले हैं जहां अति भारी बारिश हुई है।
बीजापुर में सबसे ज्यादा बरसा पानी
बीजापुर में अब तक 1704.5 मिमी बरसात हुई जो औसत से 88% अधिक है। वहीं, बलरामपुर में 1054.8 मिमी बारिश हुई है जो औसत से 69 प्रतिशत अधिक है। चार जिले ऐसे है जहां औसत से कम बारिश हुई है। बाकी जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलो में इतना तापमान किया गया रिकॉर्ड
बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 33.8 डिग्री बलरामपुर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। रायपुर में दिन का पारा 31 डिग्री रहा। बिलासपुर में 31.2 डिग्री, अंबिकापुर में 31.1 डिग्री, जगदलपुर में 30.4 डिग्री, दुर्ग में 31.6 डिग्री, राजनांदगांव में 31.5 डिग्री, गौरेला -पेन्ड्रा- मरवाही में 30.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।