कांकेर। छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर EVM में गड़बड़ी की शिकायत आई थी। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं। अब इस सीट पर EVM की जांच कराई जाएगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई थी। चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। मतगणना के दिन भी इस सीट का परिणाम रिकाउंटिंग के चलते सबसे देर से आया था। हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार ने परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर EVM की जांच कराने की मांग की थी।
कांकेर के चार बूथों पर लगी ईव्हीएम की होगी जांच
चुनाव आयोग ने कांकेर के 4 बूथों पर जांच के आदेश दिए हैं. जिसमें 3 विधानसभा क्षेत्रों गुंडरदेही, संजारी बालोद और सिहावा शामिल है। इनमें संजारी बालोद के 2 और बाकी के 1-1 बूथ शामिल हैं।