जचकी के बाद महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने नर्स को पीटा

जचकी के बाद महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने नर्स को पीटा

रायपुर। रायपुर के बीरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को साक्षी निषाद नामक महिला की जचकी के कुछ घंटों बाद मौत हो गई। ऑपरेशन के जरिए साक्षी ने एक बेटी को जन्म दिया था, लेकिन देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि रातभर तड़पती रही साक्षी को सही इलाज नहीं मिला, क्योंकि रात में अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, सिर्फ पुरुष नर्स अनुराग ही ड्यूटी पर था।

तड़के साक्षी की हालत ज्यादा बिगड़ी, तब पति दीपक और परिजन उसे अंबेडकर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर आक्रोशित परिजन शव को वापस बीरगांव अस्पताल ले आए और मेल नर्स की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद परिजन खमतराई थाने पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 डॉक्टरों की जांच समिति गठित की है, जो 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।

पति दीपक का दर्द छलका

उसने बताया कि रात 11 बजे के बाद साक्षी को कमर में तेज दर्द और प्यास लगने लगी। कई बार स्टाफ को बुलाया गया, लेकिन नर्स ने उपेक्षा की और कहा “नाटक कर रही है”। एक बार इंजेक्शन लगाया गया लेकिन हालत नहीं सुधरी। जब साक्षी की सांसें थमने लगीं, तब भी नर्स ने उसकी स्थिति को नजरअंदाज किया। इस दर्दनाक लापरवाही ने एक नवजात से मां को छीन लिया और एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *