रायपुर। मंगलवार की रात रायपुर के केंद्रीय जेल के बाहर आधी रात रात तक चले ड्रामे के बाद लखनऊ एसटीएफ ने 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने में सफल रही। एसटीएफ की टीम ने आरोपी अनवर ढेबर को आज कोर्ट में पेश किया और प्रोटेक्शन वारंट में लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
बता दें कि एसटीएफ की टीम अनवर ढेबर को दोपहर डेढ़ बजे नियमित विमान से लखनऊ और वहां से नोएडा ले जाएगी। जहां अनवर के खिलाफ शराब की बोतलों में लगाए जाने वाले नकली होलेग्राम का मामला दर्ज है। नोएडा में इन्हें तैयार करवा कर अनवर और उसका गिरोह छत्तीसगढ़ में बिकने वाली शराब की बोतलों में लगाकर बेचते थे। इन बोतलों की इनकम इनके और कांग्रेस के सत्ताधारियों के बीच बंटती रही।