हाथरस हादसा: बाबा की गाड़ी की धूल लेने की जल्दी में मची भगदड़, 116 की मौत

दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भयानक भगदड़ की घटना घटी, जिसमें 116 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हादसा भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुआ, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। एडीजी आगरा जोन कार्यालय के पीआरओ ने 116  लोगों के मरने की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिंकरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फुलराई गांव में भोले बाबा साकार हरि के सत्संग के दौरान हुआ। इस सत्संग में दूसरे जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। प्रशासन के अनुसार, करीब सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालु सत्संग में आए थे, जिसमें पुरुष, महिला और बच्चे शामिल थे।

इस वजह से हुआ हादसा

सत्संग के दौरान भीड़ और गर्मी के चलते कुछ श्रद्धालुओं की तबीयत अचानक से खराब होने लगी। इसी दौरान फुलरई मुगलगढ़ी में नारायण विश्वहरि उर्फ भोले बाबा सत्संग समाप्त करने के बाद बाहर निकल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सवा लाख से अधिक लोग सत्संग में मौजूद थे। समापन के बाद हर कोई निकलने की जल्दी में था।

गर्मी और उमस के कारण श्रद्धालु परेशान थे। इसी बीच बाबा का काफिला निकालने के लिए लोगों को रोका गया। हर कोई बाबा को नजदीक से देखना चाहता था। उनकी गाड़ी की धूल को पाना चाहता था। ऐसे में पीछे से भीड़ का दबाव बढ़ता गया। सड़क के करीब दलदली मिट्टी और गड्ढा होने के कारण आगे मौजूद लोग दबाव नहीं झेल सके औऱ एक के बाद एक गिरते चले गए। खासकर जमीन पर गिरीं महिलाओँ व बच्चों के ऊपर से लोग गुजरते चले गए। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग बेहोश हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात आला अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही प्रशासनिक अमले से राहत कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह ने भी हादसे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह घटना दिल दहलाने वाली है। दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से की गई। इधर सीएम के निर्देश पर एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ व कमिश्नर अलीगढ़ चैत्रा वी. मौके पर जांच में जुट गई हैं। दोनों अफसरों को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।

आगरा-अलीगढ़ मंडल के पुलिस और प्रशासन के आला अफसर देर रात तक हाथरस और सिकंदराराऊ में घायलों के समुचित उपचार, अपनों की तलाश में भटक रहे लोगों की सहायता के साथ ही मृतकों के शव सम्मानपूर्वक उनके परिजनों के सुपुर्द करने की कवायद में जुटे रहे। राहत कार्यों के दौरान बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों की मदद के लिए हाथरस प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए।

Share This News

One Comment on “हाथरस हादसा: बाबा की गाड़ी की धूल लेने की जल्दी में मची भगदड़, 116 की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *