रायपुर। राजधानी रायपुर में पदस्थ 169 पुलिसकर्मियों को रायपुर एसएसपी ने नई जिम्मेदारी दी है। गुरुवार देर रात एसएसपी संतोष सिंह ने ट्रांसफर आदेश निकाला है। इस आदेश में एक ही स्थान में लंबे समय से पदस्थ और लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मियों को नई पोस्टिंग दी गई है। ट्रांसफर लिस्ट में एसआई, एएसआई, हवलदार और आरक्षक के थाने बदले गए हैं।
इन अफसरों को अब यहां देनी होगी सेवा
One Comment on “राजधानी में पदस्थ 169 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारी, देर रात कप्तान ने जारी किया आदेश”