जलप्रलय में फंसे 20 हजार लोगों की बाल-बाल बची जान, आज स्कूल बंद

दिल्ली। देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। कई राज्य बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं। ताजा खबर गुजरात और महाराष्ट्र से है। बीते 48 घंटों में भारी बारिश के बाद गुजरात में जलप्रलय की स्थिति है।

विभिन्न हादसों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार लोगों को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है। कुछ जिलों में 1 सितंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

आज भी रेड अलर्ट, स्कूल बंद
  • गुजरात के विभिन्न जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित है।
  • अगले तीन दिन समूचे राज्य में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है।
  • राजस्थान से सौराष्ट्र की ओर बढ़ते गहरे दबाव के कारण बारिश हो रही है।
  • ईएमडी ने गुजरात को ‘फ्लैश फ्लड जोखिम’ क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है।
  • वलसाड, तापी, नवसारी, सूरत, नर्मदा, पंचमहल सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं।
  • भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित की गई है।

31 अगस्त तक राहत की उम्मीद नहीं

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, गुजरात में 17,827 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 टीमें और एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की गई हैं, जो राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।

बाढ़ प्रभावित जिलों की लिस्ट

बनासकांठा, साबरकांठा, अहमदाबाद, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदयपुर, डांग, तापी, सूरत, नर्मदा, भरूच, नवसारी, वलसाड और दमन और दादरा और नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, द्वारका, बोटाद और कच्छ।

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई के साथ ही पालघर, रायगढ़, पुणे, रत्नागिरी, सतारा और नंदुरबार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया। मुंबई को अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जोन में रखा गया है, वहीं पुणे और ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *