कपल से मारपीट का मामला: गवर्नर आज करेंगे पीड़ितों से मुलाकात

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा में महिला को सड़क पर पीटे जाने के मामले में गवर्नर आनंद बोस ने सोमवार (1 जुलाई) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है। राज भवन के अधिकारी ने बताया कि बोस फिलहाल दिल्ली में हैं। वे मंगलवार को चोपड़ा पहुंचकर पीड़ित से मिलेंगे। वे महिला से मुलाकात करने के बाद फिर दिल्ली जाएंगे और केंद्र सरकार को घटना की रिपोर्ट सौंपेंगे।

वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी सोमवार को मामले पर संज्ञान लिया है। आयोग ने ममता सरकार और पश्चिम बंगाल के DGP को नोटिस जारी किया है। NHRC ने डायरेक्टर जनरल (इन्वेस्टिगेशन) से तुरंत एक टीम का गठन कर उसे उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा भेजने के लिए कहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को कहा कि, ‘इस मामले को लेकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है। कुछ लोग घटना को राजनीतिक रंग देना चाह रहे हैं। सच तो यह है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।’

Share This News

One Comment on “कपल से मारपीट का मामला: गवर्नर आज करेंगे पीड़ितों से मुलाकात”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *