छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बरसाती नाला पार करने के दौरान एक 6 साल की बच्ची पानी के तेज बहाव के साथ बह गई है। मंगलवार की देर शाम उसका शव बरामद किया गया है। मामला जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची का नाम वंदना बताया जा रहा है। ये मिरतुर के पास ही बसे अंदरुनी इलाके तमोड़ी गांव की रहने वाली थी। मंगलवार को अकेली घर से निकल गई थी। गांव के बाहर से होकर बहने वाले बरसाती नाले को अकेले ही पार कर लिया था। हालांकि, उस समय पानी का बहाव कम था, जिससे उसने आसानी से नाला पार कर लिया। बच्ची कुछ देर बाद गांव लौट रही थी। इस दौरान वह नाला पार करने की कोशिश की, लेकिन बारिश की वजह से नाला का जल स्तर बढ़ गया था।
ग्रामीणों ने देखा था शव
नाला पार करने के दौरान वंदना पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं शाम के समय इलाके के कुछ लोगों ने पानी में शव देखा। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। शव को नाला से बाहर निकाला गया, जिसके बाद अब शव को नेलसनार के शव गृह में रखा गया है।