छात्र को थप्पड़ मारा, उसके कान का पर्दा फटा, शिक्षक सस्पेंड

छत्तीसगढ़ में शिक्षक की पिटाई से नौवीं के एक छात्र के कान का पर्दा फट गया। घटना वाड्रफनगर विकासखंड के पंडरी हाई स्कूल की है। छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था। छात्र ने शिकायत प्राचार्य से की थी। इसी से नाराज होकर शिक्षक चक्रधारी सिंह ने छात्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद बच्चे के कान में सुनाई देना बंद हो गया। घर पहुंचने पर परिजन उसे डाॅक्टर के पास लेकर गए।

परिजन के अनुसार डाॅक्टरों ने बच्चे के कान का पर्दा फटने की पुष्टि की। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक संजीव गुप्ता ने शिक्षक चक्रधारी सिंह आयाम को निलंबित कर दिया है। छात्र रितेश गोयल का कहना है कि पिटाई से उसके सिर में झनझनाहट महसूस हुई।कान सुन्न हो गया है और गर्म हवा निकल रही है। छात्र की मां ने स्कूल पहुंचकर इसकी शिकायत की है।

आरोप है कि इस पर शिक्षक ने उन्हें धमकाया कि किसी को बताएंगे तो आपके बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा। इस पर परिजनों ने शिक्षक से बच्चे का इलाज कराने को कहा, लेकिन शिक्षक ने इससे इंकार कर दिया। मामला सामने आने के बाद निलंबन के बाद शिक्षक को बीईओ कार्यालय शंकरगढ़ में अटैच कर दिया है।

प्रधानपाठक ने कहा-नाली का पानी पी लो, सस्पेंड

बलरामपुर जिले के फूलीडुमर ​मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक रामकृष्ण त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने छात्राओं को पानी की जगह नाली का पानी पीने को कह दिया। 7वीं की छात्राएं उनसे पानी पीने के लिए अनुमति लेने गई थीं। पहले तो त्रिपाठी ने कहा कि नाली का पानी पीने जाओ, जब छात्राओं ने मना किया तो उन्होंने कह दिया कि पेशाब पी लो। छात्राओं ने सरपंच को इस शर्मनाक घटना के बारे में बताया। उनकी शिकायत पर सरपंच ने जानकारी बीईओ को दी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *