70 साल का मौलाना बच्ची से रेप करने की कोशिश करते हुए पकड़ाया, दरवाजा तोड़कर परिजनों ने बच्ची को बचाया

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 70 साल के मौलाना ने 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की। गनीमत रही कि पड़ोसी ने मौलाना को देख लिया और समय रहते दरवाजा तोड़कर बच्ची को बचाया। मौलाना को नग्न अवस्था में ही दबोचा। पकड़े जाने पर मौलाना गिड़गिड़ाने लगा। धर्म की दुहाई देकर हाथ-पैर जोड़ने लगा। परिजनों को देखते ही बच्ची उनसे लिपट कर रोने लगी। रोते-रोते मौलाना की करतूत बताने लगी।

रेप की सूचना के बाद ग्वालटोली थाने पर पहुंचे लोग।

मोहल्ले के लोगों ने पंचायत करके मामले को निपटाने की कोशिश की। लेकिन इस बीच मौका देखकर मौलाना फरार हो गया। तब जाकर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने FIR दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना की सूचना फैलने ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। माहौल को देखते हुए शुक्रवार रात इलाके में PAC तैनात करनी पड़ी। घटना ग्वालटोली क्षेत्र की है।

रेप की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस।

पुलिस  की शिकायत में मां ने दिया ये बयान 

पुलिस को दी तहरीर में बच्ची की मां ने बताया- शुक्रवार देर शाम 7.30 बजे मेरी 8 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में रहने वाला मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चच्चा ने बच्ची को टॉफी और चॉकलेट देकर अपने पास बुलाया। खिलाने के बहाने घर के अंदर ले गया। बेटी के और अपने कपड़े उतार दिए। फिर बेटी के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा।

पड़ोस में रहने वाले युवक ने मौलाना को बेटी को घर के अंदर ले जाते देख लिया था। उसने खिड़की से झांक कर देखा तो मौलाना नग्न अवस्था में था और बेटी से रेप की कोशिश कर रहा था। बेटी चीख रही थी। मौलाना को इस अवस्था में देखकर उसने शोर मचाया और तुरंत घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसा। नग्न अवस्था में ही मौलाना को दबोचा और बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया। बेटी जोर-जोर से रो रही थी।

मुझे देखते ही बेटी रोते-चिल्लाते हुए दौड़कर मेरे पास आई और लिपट कर रोने लगी। वह इतनी घबराई हुई थी कि कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। कुछ देर बाद उसने पूरी घटना बताई। कॉलोनी के लोगों ने मौलाना को पकड़ा तो वह हाथ-पैर जोड़ने लगा। धर्म की दुहाई देकर छोड़ने की बात कहने लगा। रोने लगा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को चकमा देकर भाग निकला। मामला एक ही समुदाय से जुड़ा है।

ACP महेश कुमार ने बताया- आरोपी की तलाश की जा रही है। मोहल्ले में PAC तैनात कर दी गई है।

परिजनों ने डेढ़ घंटे बाद दी सूचना

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया- वारदात के करीब डेढ़ घंटे बाद पीड़ित बच्ची की मां ने ग्वालटोली थाने पर सूचना दी। ग्वालटोली थाना प्रभारी और एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मेडिकल कराने के लिए बच्ची को उर्सला भेजा गया। बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी मौलाना मुख्तार उर्फ मुख्तार चच्चा के खिलाफ रेप का प्रयास, पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *