दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (10 अगस्त) को केरल के वायनाड दौरे पर हैं। वे सुबह 11 बजे कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचे। वे यहां से हेलिकॉप्टर से वायनाड के लिए निकलेंगे। इस दौरान वे लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे।
पीएम दोपहर करीब 12.15 बजे आपदा प्रभावित इलाकों में जाएंगे। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बचाव दलों से जानकारी लेंगे। मोदी राहत शिविरों और उन अस्पतालों में जाएंगे, जहां लैंडस्लाइड पीड़ितों और जिंदा बचे लोगों को रखा गया है।
इसके बाद प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जहां उन्हें हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे जानकारी दी जाएगी। पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी होंगे। वायनाड में 30 जुलाई को हुई लैंडस्लाइड में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 138 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। 9 दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद 8 अगस्त को सेना वायनाड से वापस लौट गई है। अभी NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।