IAS कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद जागे अफसर, 13 सेंटर सील, प्रदर्शन जारी

दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के चलते UPSC की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। राष्ट्रीय प्रवासी मंच की याचिका में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और हादसा होने पर उचित मुआवजा देने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और राउ IAS कोचिंग को जनहित याचिका में पक्षकार बनाया है। इसमें हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में घटना की जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गाइडलाइन बनाने की बात कही गई है।

हादसे के बाद शनिवार देर रात से ही छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया, जो सुबह तक जारी रहा।

उधर, हादसे के बाद एमसीडी ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। साथ ही संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा गया है। उधर, कोचिंग के छात्र लगातार दूसरे दिन एमसीडी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

बेसमेंट में 3 मिनट में 12 फीट पानी भरा था

शनिवार रात बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए। गेट बंद होने के कारण पानी शुरुआत में बेसमेंट में नहीं घुसा था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही पानी का प्रेशर तेज हुआ और गेट टूट गया। गेट टूटने के बाद पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा।

रविवार शाम को ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों ने तीन मृतक स्टूडेंट्स के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया।

चश्मदीद ने बताया कि बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। कुछ सेकेंड में ही घुटनों तक पानी भर गया। ऐसे में स्टूडेंट बेंच पर खड़े हो गए। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। बाद में बच्चों को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा था, इसलिए रस्सी दिखाई नहीं दी।

घटना के बाद से अब तक एक्शन
  • मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार , 14 दिन की हिरासत में भेजे गए​
  • दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए
  • LG सक्सेना ने डिवीजनल कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी
  • बेसमेंट में कोचिंग चलाने वालों पर कार्रवाई
  • MCD ने बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *