दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर निशाना साधा। पार्टी ने बीरेन सिंह से सवाल पूछा कि मणिपुर के लोग पूछ रहे हैं कि क्या मुख्यमंत्री ने हिंसा प्रभावित राज्य के हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से भी मुलाकात की?
दरअसल, बीरेन सिंह ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने अलग से PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
मोदी यूक्रेन दौरे से पहले मणिपुर जाएंगे या बाद में
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में कहा कि मणिपुर के लोगों का सीधा सा सवाल है कि क्या एन बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से अलग से मुलाकात की और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की, जो 3 मई 2023 की रात से जल रहा है? क्या बीरेन सिंह ने PM मोदी को उनकी यूक्रेन यात्रा से पहले या बाद में मणिपुर आने के लिए आमंत्रित किया?
मुझे नहीं लगता मणिपुर के हालात सुधरेंगे
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 8 जुलाई को असम-मणिपुर का दौरा किया। उन्होंने मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। राहुल ने मणिपुर के हालात पर राज्य की गवर्नर अनुसुइया उइके से भी मुलाकात कर अपना पत्र सौंपा। राहुल की आधे घंटे ज्यादा समय तक गवर्नर से चर्चा हुई। इसके बाद राहुल पार्टी के कार्यालय पहुंचे और वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मणिपुर के हालात पर चिंता जताई। राहुल ने कहा कि मणिपुर में मेरा तीसरा दौरा है। मुझे लगा था कि यहां के हालात में सुधार हुआ होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ग्राउंड लेवल पर कोई इम्प्रूवमेंट नहीं है। मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यहां के हालात सुधरेंगे।