सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में एक अक्टूबर तक बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है। इसे लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं रायपुर में हो रही RSS की बैठक पर भी तंज कसा है।
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार पक्षपात करती है, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के भाजपा शासित में विरोधियों को निपटाने का काम करती है। घरों पर तोड़फोड़ बुलडोजर की संस्कृति पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं।
राजधानी में आरएसएस की बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा सहित चार मंत्री बैठक में शामिल है, इसे लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि आज ट्रेनिंग दे रहे कि कैसे प्रदेश में धर्म और जाति पर आधारित लड़ाई कराये जाए। उन्होंने कहा कि डिवाइड एंड रूल सीखा रहे, जैसे अंग्रेज काम करते थे। सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था जिनका सबसे बड़ा पुतला नरेंद्र मोदी ने लगाया है। फूट डालो और राजनीति करो ही इनका मूल सिद्धांत है। आरएसएस के माध्यम से ही बीजेपी का संचालन किया जा रहा है। ये दिखावे के लिए कुछ भी कहते है। चुनावी राज्यों में इनके कई कार्यक्रम हो चुके है। चुनाव के लिए बीजेपी को सपोर्ट करने का काम करते है।