छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 19 सितंबर को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन लगाएंगे। सीएम विष्णुदेव जनदर्शन के जरिए लोगों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। वहीं 20 सितंबर को कैबिनेट की बैठक रखी गई है, संभावना है कि इस बैठक में ये स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं।
हर गुरुवार जनदर्शन
लोकसभा के चुनाव खत्म होते ही सीएम विष्णुदेव साय ने हर गुरुवार को सीएम जनदर्शन की शुरुआत की है, सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाता है। इस दौरान सभी विभाग के सीनियर अफसर भी मौजूद रहते हैं, ताकि जिन समस्याओं का निवारण तुरंत हो सकता है उसे किया जा सके। आपको बता दे कि पिछले जनदर्शन में बिलासपुर के पीड़ित की शिकायत के बाद कलेक्टर को फोन करके सीएम ने फटकार लगाई थी और पीड़ित का समस्या का निराकरण करवाया था।
20 सितंबर को नवा रायपुर में कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार 20 सितंबर सुबह 11:30 बजे से नवा रायपुर में महानदी भवन स्थित मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में धान खरीदी, राज्योत्सव आयोजन,स्कूल शिक्षा विभाग समेत कई मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।