खैरागढ़ नगर पालिका में आज पालिका के अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें बीजेपी पार्टी की पार्षद गिरिजा चंद्राकर नगर पालिका अध्यक्ष बनी। बीजेपी ने जश्न मनाते हुए परिसर में जय श्रीराम के नारे लगाए।
कांग्रेस के तीन पार्षदों के बीजेपी पार्टियों में प्रवेश के बाद से खैरागढ़ नगर पालिका परिसर के बाहर कांग्रेसियों कारकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी करना शुरू कर दिया। परिसर के बाहर कांग्रेसियों ने बागी पार्षदों के फोटो लेकर जमकर कड़ा विरोध जताते हुए नारेबाजी करते अपना विरोध दर्ज करा रही है।
वहीं बीजेपी पार्टी के जिलाध्यक्ष घममन साहू ने तीनों कांग्रेसियों के द्वारा बीजेपी प्रवेश को लेकर बताया की तीनों पार्षद भाजपा पार्टी के नीति रीती से प्रभावित होकर प्रवेश किया। खैरागढ़ पालिका में विकास की गति अब तेज हो गयी है। वहीं खैरागढ़ जिला में जमकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में आक्रोश देखने को मिल रही है।