शराब कारोबारी विजय भाटिया की रिमांड 12 जून तक बढ़ी

Liquor businessman Vijay Bhatia's remand extended till June 12

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी विजय भाटिया की रिमांड तीन दिन और बढ़ा दी गई है। सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने भाटिया को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने 12 जून तक उसकी कस्टोडियल रिमांड मंजूर की।

पूछताछ के दौरान EOW को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। भाटिया से उन बैंक ट्रांजैक्शन के बारे में पूछताछ की गई, जिसमें कांग्रेस के सीनियर नेताओं और उनके रिश्तेदारों के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए थे। एजेंसी ने भाटिया से यह जानने की कोशिश की कि पैसे किस उद्देश्य से ट्रांसफर किए गए। सूत्रों के मुताबिक भाटिया ने पूछताछ में सिंडिकेट से जुड़े कई अन्य कारोबारियों और अधिकारियों के नाम उजागर किए हैं। ऐसे में जल्द ही कुछ और लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है और संभावित गिरफ्तारियों की भी आशंका है।

जांच में यह भी सामने आया है कि विजय भाटिया ने अपने करीबी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा के नाम पर ‘ओम साईं बेवरेज लिमिटेड’ नामक कंपनी बनाई थी, जिसकी 52% हिस्सेदारी उसने अपने पास रखी थी। यह कंपनी विदेशी शराब कंपनियों से शराब खरीदकर सरकार को 10% कमीशन जोड़कर सप्लाई करती थी। इसमें से 60% कमीशन सिंडिकेट को और 40% भाटिया खुद रखता था। EOW ने बताया कि भाटिया दिल्ली से विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *