अवैध रेत खदान की खबर कवर करने गए पत्रकारों पर हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

Journalists who went to cover the news of illegal sand mining were attacked, four accused arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजिम के पतईबंद गांव में सोमवार को अवैध रेत खनन की खबर कवर करने पहुंचे पत्रकारों पर रेत माफिया के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकारों के साथ पहले बदसलूकी की गई और फिर दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की गई। हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो चेन माउंटेन मशीन और दो हाइवा जब्त कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही राजिम एसडीएम विशाल महाराणा पुलिस और राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पत्रकारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और फिर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, मुख्य आरोपी सहित चार हमलावरों को रायपुर से गिरफ्तार कर राजिम लाया गया। इन पर मारपीट, जानलेवा हमला और फायरिंग सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार पत्रकार शेख इमरान, जितेंद्र सिन्हा, थानेश्वर साहू, नेमीचंद बंजारे और लक्ष्मीशंकर पतईबंद इलाके में हो रहे अवैध रेत परिवहन की कवरेज करने गए थे। वहां मौजूद माफिया के गुर्गों ने कवरेज से रोका और हमला कर दिया। पत्रकारों की बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया। एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *