युवती ने कार से गाय के बछड़े को कुचला, गौ-सेवक ने दर्ज कराई FIR

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती ने कार पीछे करते समय सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को कुचल दिया। पहिए के नीचे आने से बछड़े की मौके पर मौत हो गई। मामला सोमवार का है। वीडियो वायरल होने के बाद गौ-सेवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, एकता कॉलोनी में रजनी दास कार लेकर घर से निकली थी। इसी दौरान वह गायों को देखकर कार रिवर्स कर रही थी। इस बीच मोड़ पर कार आगे बढ़ाते समय गाय का बछड़ा पहिए के नीचे आ गया। जिसे बचाने के लिए युवती कार को आगे-पीछे करने लगी। लेकिन, पहिए के नीचे आकर बछड़े की मौत हो गई।

गौ-सेवकों ने युवती से मंगवाई माफी

बछड़े के ऊपर कार चढ़ाने का मामला सामने आने के बाद गौ-सेवकों ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन, बाद में गौ-सेवकों ने बछड़े की पूजा करने और माफी मांगने के बाद शिकायत वापस ले ली।

पुलिस ने दर्ज की FIR

यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद दूसरे गौ-सेवक विकास सिंह ने सरकंडा थाने में दोबारा शिकायत कर दी। सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नौरंग का कहना है कि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *