लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लुलु मॉल के अंदर कल्याण ज्वैलर्स से 43 ग्राम सोना (दो कंगन) चोरी का मामला सामने आया है। स्टोर मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पवन कुमार जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह लुलु मॉल स्थित कल्याण ज्वैलर्स में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 11 सितंबर की रात नौ बजे स्टोर बन्द करने से पहले स्टॉफ ने ज्वेलरी का मिलान किया तो गिनती में दो कंगन कम मिले। कंगन का वजन 43.76 ग्राम था
CCTV कैमरा चेक करने पर पता लगा कि शाम को 6.03 बजे तीन महिलाएं कंगने देखने शॉप में आई थीं। तीनों महिलाओं को हमारे स्टॉफ आकाश सिंह और महक गुप्ता कंगन दिखा रहे थे। कंगन दिखाते समय उन महिलाओं ने दो कंगन चोरी कर लिया।
जिसकी जानकारी हमारे स्टॉफ को नहीं लग सकी। वो दोनों चोरी करने के बाद बाहर चली गईं। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई हैं ।